shishu-mandir

गुमदेश क्षेत्र में लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति रही ठप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

लोहाघाट। काली कुमाऊं के विकासखंड लोहाघाट का गुमदेश क्षेत्र पिछले कई घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते अंधकार में डूबा हुआ है। बुधवार शाम मौसम खराब होने के चलते पंचेश्वर, किमतोली, पुलहिंडोला, दिगालीचोड़, रौंशाल, मड़लक, चमदेवल आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण परेशान रहे।

new-modern
gyan-vigyan

ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी इस क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं देना चाहते हैं साथ ही विभाग से संपर्क करने पर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है। कहा कि शाम होते ही हर रोज लाइट जाना स्वाभाविक हो चुका है। तथा विभाग इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा। बता दें कि बुधवार को दोपहर तक लाइट नहीं होने से लोगों के फोन स्विच ऑफ है। दूरस्थ गांवों से पुलहिंडोला बैंक में पहुंचे लोगों को निराश घर वापस लौटना पड़ा। साथ ही विवाह का सीजन होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों की चमक फीकी पड़ी हुई है। गुरुवार को पूरे 22 घंटे बाद शाम विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।

saraswati-bal-vidya-niketan