shishu-mandir

कही फिर से न लग जाए लॉकडाउन,उत्तराखण्ड में रिकॉर्ड कोरोना 4482 केस, 6 ने गंवाई जान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के कारण कही फिर से लॉकडाउन की नौबत ना आ जाए। यह हम नही कह रहे, कोरोना के रोजाना बढ़ते मामले इसकी तस्दीक कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही उत्तराखण्ड में 4482 नए कोरोना केस सामने आने के बाद से डर और ज्यादा बढ़ गया है। वही बीते 24 घंटे में 6 लोगों की जान भी गयी हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण ने छह लोगों की जान ली। वही इस अ​वधि में 4482 नए केस सामने आए है। सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति देहरादून, अल्मोड़ा, पौड़ी,टिहरी,नैनीताल, हरिद्वार, यूएस नगर, रूद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर से दिख रही है। वही पिथौरागढ़ जिले में पहला ओमिक्रोन संक्रमित भी मिला हैं।


बीते 24 घंटे में 1865 मरीजो ने कोरोना को मात भी दी हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 1687,नैनीताल में 644,हरिद्वार में 582,उधम सिंह नगर में 398, पौड़ी में 270,टिहरी में 157,चंपावत में 104,अल्मोड़ा में 207, चमोली में 202, बागेश्वर में 81, रुद्रप्रयाग में 75, उत्तरकाशी में 45 और पिथौरागढ़ में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।कोरोना के केस लगातार बढ़ने से उत्तराखण्ड में एक बार फि से लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा हैं।