लॉक डाउन (Lock Down): बंद बार से चोरी छिपे बेची जा रही थी शराब, सील

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

पिथौरागढ़ सहयोगी, 3 अप्रैल 2020
लॉक डाउन (Lock Down) के नियमों का उल्लंघन कर बंद बार से चोरी-छिपे बेची जा रही शराब का शुक्रवार को भंडाफोड़ हो गया. सूचना पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अपराह्न में जिला मुख्यालय में केमू स्टेशन के पास स्थित चीयर्स बार में छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

ezgif-1-436a9efdef

मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि बंद बार के निचले हिस्से में स्थित गोदाम के एक कमरे में लगे एग्जास्ट फैन की जाली को काटकर चोरी से शराब बेची जा रही थी. इसके बाद टीम ने गोदाम में ताले लगे कमरों को घन व सब्बल की मदद से खोलकर करीबी 60-70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसमें बड़ी मात्रा में पव्वे व अद्धे भी बरामद हुए.

एसडीएम सैनी ने बताया कि बार को सील कर मामले में उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है. छापा मारने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली ओम प्रकाश शर्मा, एसआई केसी आर्या, राजस्व उप निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. (Lock Down)

Joinsub_watsapp