उत्तराखंड में प्रशासक के घर में घुसा गुलदार, जाने भेटा गांव कि इस घटना के बारे में

Advertisements Advertisements उत्तराखंड में एक गुलदार प्रशासक के घर में घुस गया जिस कमरे में वह घुसा वहां उसकी 5 साल की बेटी और पत्नी…

n66389798317470176832645292528ae578b316e6e1ca724857d03c1764843152fc2f627c55ad7ac08304c7
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड में एक गुलदार प्रशासक के घर में घुस गया जिस कमरे में वह घुसा वहां उसकी 5 साल की बेटी और पत्नी सो रही थे। आपको बता दे कि माणा कभड़ा में गत दिनों गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना लिया था।


अभी वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए पूरे गांव को घेर चुकी है। भेटा गांव के प्रशासक उमेश कुमार का कहना है कि रात करीब 9:00 बजे वह लघुशंका के लिए कमरे के बाहर निकले थे लेकिन जब वह शौचालय से कमरे में जा रहे थे तो उन्होंने कमरे से गुलदार को बाहर निकलते हुए देखा।


यह देखकर उन के होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद गुलदार नीचे की ओर भाग गया। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पत्नी गंगा देवी और बेटी शिवांशी सकुशल थे। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

उमेश का कहना है कि उन्होंने रात में ही वन विभाग के फोरेस्टर को घटना की जानकारी दी, लेकिन सुबह नौ बजे तक वन विभाग का कोई कर्मचराी गांव में नहीं पहुंचा। उन्होंने विभाग का लापरवाही का आरोप भी लगाया।

उनका कहना है कि गांव से 10 मीटर की दूरी पर वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी लेकिन उनके गांव आने की जहमत उन्होंने नहीं उठाई। इधर वन विभाग के रेंजर प्रदीप का कहना है कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह टीम के साथ भेटा गांव गए थे। उन्होंने लोगों को अलर्ट भी किया और सबसे सतर्क रहने की अपील भी की।

गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। माणा कभड़ा में वन विभाग एक हफ्ते से गश्त कर रहा है। वहां तीन पिंजरे और आठ ट्रैप कैमारे लगाए हैं। ट्रैंकुलाइजर गन के साथ वन कर्मी तैनात हैं।