नौकरियों की ताज़ा खबर

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट NABARD की ओर से है। दरअसल नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी…

job search

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट NABARD की ओर से है। दरअसल नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करते हुए सूचित किया गया है कि असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी।

जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

बताते चलें कि इस भर्ती के माध्यम से नाबार्ड की ओर से कुल 92 पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमबीए, पीजीडीएम, सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए आदि उत्तीर्ण किया हो। वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तथा मेरिट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को भारत में कहीं भी पदस्थापित किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया में किसी भी विवाद अस्पष्टता की स्थिति में, पात्रता, आवेदनों की स्वीकृति या अस्वीकृति, चयन का तरीका और परीक्षा साक्षात्कार के संचालन से संबंधित सभी मामलों में संस्थान का निर्णय अंतिम होगा।

अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देख लें।