बड़ी खबर:अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाना है तो इन मार्गों का करें उपयोग

अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2021— पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। तेज बारिश और जगह जगह हो रहे भूस्खलन के…

4efcf92d7e7954ecfc8c7537612bee7d

अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2021— पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। तेज बारिश और जगह जगह हो रहे भूस्खलन के चलते कई स्थानों पर सड़कें बंद हो गई हैं। 

फिलहाल हल्द्वानी जाने वालों के लिए केवल छोटे वाहनों के लिए ही वाया भीमताल मार्ग खुला है। 

डान बास्को नैनीताल के पास मार्ग अवरुद्ध हो जाने से लोगों को भारी समस्या सामने आने की संभावना है।

अल्मोड़ा आपदा नियंत्रण विभाग के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसर  इस सड़क के अवरुद्ध हो जाने से हल्द्वानी के लिए जाने वाले बड़े वाहनों को रानीखेत, मोहान रामनगर होते हुए हल्द्वानी जाना पड़ेगा। जबकि छोटे वाहन फिलहाल वाया भीमताल होते हुए जा सकते हैं। यदि आप भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी या हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे हैं। तो रूट की पूरी जानकारी अपने पास रखें।