Landslide in Uttarakhand : उत्तराखंड में बारिश की वजह से बन गए बाढ़ जैसे हालात, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गिरा मलबा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी समेत कई जिलों में मौसम ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले…

n6630674201746503907597349576c2877d27c4f8de1855aaa3a31851f74d35eabfda0e293a81e7db3184ae

उत्तराखंड के उत्तरकाशी समेत कई जिलों में मौसम ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में उत्तरकाशी में रेड अलर्ट भी जारी किया जाएगा।

जहां तेज बारिश ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।


चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी इसी तरह के मौसम की चेतावनी दी गई है। आईएमडी के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और ओलावृष्टि भी हो सकती है।


हाल ही में बारिश से नैनीताल और अन्य क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया केम्प्टी फॉल्स, मसूरी में तेज बारिश से झरना उफान पर है, जिससे पर्यटक घबरा गए और वीडियो वायरल हो गया।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक गैर-जरूरी यात्रा से बचें और सतर्क रहें।