ललित जोशी तीसरी बार बने सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के अध्यक्ष,राजेन्द्र महामंत्री

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के चुनाव में ललित चन्द्र जोशी अध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद जोशी महासचिव एवं दिनेश घींगा को कोषाध्यक्ष पद…

Screenshot 2025 0528 212014
Advertisements
Advertisements



अल्मोड़ा:: सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के चुनाव में ललित चन्द्र जोशी अध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद जोशी महासचिव एवं दिनेश घींगा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।


सचिवालय एसथेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए 26 मई को नामांकन 27 में को नाम वापसी और 28 मई को चुनाव संपन्न कराया गया।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में राकेश जोशी, महासचिव सचिवालय संघ के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में यह निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई ,और निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा शीघ्र ही प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों को नामित किया जाएगा।


इस अवसर पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी जीवन सिंह बिष्ट , सेवा निवृत्त अपर सचिव सुनील कुमार पांथरी , रीता कौल, रीना शाही, प्रमिला टम्टा, गोदावरी रावत निधि , दीपा बोहरा, मीनाक्षी गुणवंत, डॉक्टर अशोक कुमार मिश्र, भुवन चंद्र जोशी, महेश धर्मशक्तू, मगन चन्द सिंह राणा , तेज सिंह, रणजीत सिंह रावत, माधव नौटियाल, जगत डसीला, प्रवीण चंद्र सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।