shishu-mandir

प्राथमिक विद्यालय दुभना में लक्ष्य रावत ने हासिल किए सर्वाधिक अंक

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Lakshya Rawat scored the highest marks in primary school, Dubhna

रानीखेत, 01 अप्रैल 2022- ताड़ीखेत ब्लॉक के संकुल सौनी में सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के परीक्षाफल घोषित किए गए ।


इस मौके पर कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया साथ ही अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया ।

Lakshya Rawat scored the highest marks
Lakshya Rawat scored the highest marks


राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुभना में अभिभावकों के साथ विद्यालय में एसएमसी मीटिंग आयोजित की गई जिसमे लक्ष्य रावत (कक्षा 5) को पूरे विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया तथा पूरे विद्यालय परिवार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की‌ ।


इस अवसर पर आधुनिक सुविधाओं युक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में मिलने वाले लाभों जैसे निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पुस्तकें, ड्रेस और मध्यान भोजन आदि के बारे में प्रधानाध्यापिका बबीता जोशी एवं सहायक अध्यापक श मदन सिंह फर्त्याल द्वारा जानकारी दी गई।


तथा नए सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के नामांकन जल्दी से जल्दी कराने के लिए लोगों से अपील की गई ताकि समय रहते कोरोना से हुई शैक्षिक हानि की क्षतिपूर्ति की जा सके।