कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र परिषद चुनाव, 6 पदों पर आठ प्रत्याशी मैदान में, अध्यक्ष पद पर एबीवीपी व एनएसयूआई में सीधी टक्कर, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर ही होगी वोटिंग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
chunav1
Screenshot-5

अल्मोड़ा। गुरुवार को होने वाले कुमांऊ विश्वविद्यालय छात्र परिषद चुनावों में भी एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है। अल्मोड़ा में होने वाली चुनाव प्रक्रिया के लिए छह पदों में आठ प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों का निर्वाचन मतदान से होगा जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।
बुधवार को हुए नामांकन प्रक्रिया और जांच के बाद अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रांजली चंदोला और एनएसयूआई के धनंजय बेलवाल के बीच सीधा मुकाबला है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अर्जुन यादव व एनएसयूआई के नीरज तिवारी आमने सामने होंगे। जबकि छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की दया बिष्ट, सचिव पद पर चेतन चम्याल, संसुक्त सचिव पद पर हरीश सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ पलड़िया का निर्विरोध
निर्वाचन तय है। इन पदों पर एक—एक नामांकन ही हुआ है। कोषाध्यक्ष पद पर एक अभ्यर्थी का नामांकन रद भी हो गया था। मुख्य ​चुनाव अधिकारी प्रो आरएस पथनी के निर्देशन में अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। इस मौके पर सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह के नियमों का हवाला दिया। इस मौके पर परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद था। प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक के अलावा किसी को नामांकन कक्ष में जाने की अनुम​ति नहीं थी।इस मौके पर प्रो.दया पंत,डा. देवेन्द्र बिष्ट,डा.नवीन भट्ट, प्रो. अमित पंत,डा. प्रवीण सिंह बिष्ट,प्रो.भीमा मनराल, प्रो. इला बिष्ट,प्रो. रूबीना अमान,प्रो.जीसी साह आदि शिक्षक मौजूद थे।

holy-ange-school
mahasangh chunaw
chunav2

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp