भड़केश्वर महादेव मंदिर कोसी में अखंड संगीतमय रामायण 10 अगस्त से

अल्मोड़ा। कोसी कस्बे में कोसी नदी तट पर स्थित भड़केश्वर महादेवमंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष 10 अगस्त को संगीतमय अखंड रामायण का…

shiv mandir kosi
photo-meadia source

अल्मोड़ा। कोसी कस्बे में कोसी नदी तट पर स्थित भड़केश्वर महादेवमंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष 10 अगस्त को संगीतमय अखंड रामायण का आयोजन किया जाएगा। दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन रविवार 11 अगस्त को भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ होगा। मंदिर समिति और आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंच कर पुण्यलाभ लेने की अपील की है। कार्यक्रम शनिवार 10 अगस्त की दोपहर से शुरू होगा।