दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद कई तरह के बदलाव शुरू हो गए हैं। इनमें से यह भी है कि दिल्ली में बस सफर अब सभी के लिए मुफ्त नहीं होगा।
वजह यह है की रेखा गुप्ता सरकार ‘पिंक टिकट’ सिस्टम को खत्म करने जा रही है। दिल्ली की बसों में मुक्त सफर के लिए महिलाओं को अब स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा।
दिल्ली में परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुफ्त बस सफर के लिए स्मार्ट कार्ड की जल्द शुरुआत होने वाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया जा रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद ये स्मार्ट कार्ड महिलाओं को मिलेगा जो इसकी पात्र है और उन्हें मुफ्त बस में सफर करने का अवसर भी मिलेगा। फिलहाल जब तक स्मार्ट कार्ड की शुरुआत नहीं हो रही है तब तक पिंक टिकट के जरिए सफर की सुविधा जारी रहेगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुफ्त बस सफर योजना का लाभ दिल्ली की महिलाओं को ही मिलेगा। इस सुविधा का लाभ तभी लिया जा सकता है जब आपके पास स्मार्ट कार्ड होगा।
इन दो नियमों का मतलब यह है कि जिन महिलाओं के आधार या वोटर कार्ड में दिल्ली का पता नहीं है। उन्हें इस योजना का नाम नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा दिल्ली की उन महिलाओं को भी मुफ्त बस सफर करने को नहीं मिलेगा जो इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगी।
दरअसल भाजपा सरकार का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा मुफ्त सफर के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जितनी महिलाएं सफर कर रही थी उनसे कहीं अधिक टिकट जारी करके सरकार से भुगतान प्राप्त किया जा रहा था।
गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कहा था, ‘हम महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं… भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हम महिलाओं के लिए डिजिटल यात्रा कार्ड शुरू करेंगे, जो उन्हें सरकारी बसों में कभी भी स्वतंत्र रूप से मुफ्त यात्रा करने की सुविधा देगा, जिससे टिकट से जुड़ा ‘गुलाबी भ्रष्टाचार’ खत्म हो जाएगा।’
