shishu-mandir

किसानों को दो प्रतिशत तक का ऋण देने का प्रस्ताव हुआ पास

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

भिकि़यासैंण सहयोगी:-
भिकियासैंण सहकारी समिति गुदलेख बोर्ड की बैठक में सामूहिक कृषि उत्पादकों को 80 लाख तक का ऋण दो प्रतिशत ब्याज पर दिये जाने सहित समिति के सदस्यों के हित में अनेकों प्रस्ताव पारित किया गये हैं
सहकारी समिति गुदलेख के अध्यक्ष गोविंद सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने काश्तकारों को अधिक लाभ देने के लिये बोर्ड के सदस्यों ने अनेकों सुझाव रखे | बैठक में सामूहिक कृषि उत्पादन के लिये कृषको को दो प्रतिशत ब्याज दर पर 80 लाख ऋण सीमा समिति की तय कर कहा गया कि यह ऋण समिति के नौ वार्डों में मांग के आधार पर सामूहिक कृषि उत्पादन के लिये दिये जाने सहित गाजर वार्ड में शब्जी उत्पादन , मत्सय पालन , सिमगांव मे शब्जी उत्पादन , चनोली में मतस्य पालन सराईखेत मे स्थानीय उत्पादों का कलेक्शन सेंटर खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया | तथा निर्णय लिया है काश्तकारों को सहकारी समिति के माध्यम से कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रयास किये जायेंगे जिससे पलायन भी रूकेगा | बैठक में अध्यक्ष गोबिंद सिंह नेगी , सुनील टम्टा , केशरसिंह, जगतसिंह , इंद्रसिंह आदि मौजूद रहे |