shishu-mandir

खेत में घास काटने गई किशोरी को सांप ने डसा,हुई मौत

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा में मरीज को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे तीमारदार
अल्मोड़ा|विकास खंड हवालबाग के गोविंदपुर के समीप पणकोट गांव की 11 वीं कक्षा की छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई है। तीन बहिनों में सबसे बड़ी किशोरी बुधवार की सुबह घास काटने खेत में गई थी वहां उसे सांप ने डस लिया|
परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव के शिवराज सिंह की सोलह साल की पुत्री सपना बुधवार को घर कुछ दूरी खेत पर घास काटने गई हुई थी। घास काटते वक्त उसे अचानक जहरीले सांप ने डस लिया। सर्पदंश के बाद सपना के चिल्लाने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। सपना की हालत देख उसे ग्रामीणों की मदद से बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन यहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे के बाद परिजनों समेत आसपास के गांवों के लोग सकते में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिवराज सिंह का एक बेटा और तीन बेटियां हैं। जिनमें सपना बड़ी बेटी थी। शिवराज गांव में चक्की चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जबकि उनकी पत्नी गृहणी हैं।
इधर बेस अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविदा फिर सामने आई| फिजीशियन विहीन इस अस्पताल में गोविंदपुर के पणकोट की किशोरी को समय पर उपचार नहीं मिल पाया उसे डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|
बताया जा रहा है कि ग्रामीण सपना को गंभीर हालत में लेकर बेस अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रबंधन द्वारा पर्ची भी काटी गई और काफी देर उसे वहां रखने के बाद उसे जिला अस्पताल भेज रेफर कर दिया। बेस की हालत इतनी खराब है कि फिजीशियन के अभाव में सर्पदंश की पीडि़ता को जहर उतारने का इंजेक्शन तक नहीं दिया जा सका। जिसके बाद किशोरी जिंदगी की जंग हार गई|