अल्मोड़ा:: कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कार्य परिषद के सदस्य चुनाव में एडवोकेट केवल सती ने छठी बार जीत दर्ज की है।
उनके अलावा सुरेश डालाकोटी और अरविंद पडियार भी निर्वाचित हुए हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व में दर्जा मंत्री रह चुके केवल सती ने छठी बार जीत हासिल की।
इस चुनाव में परिसर नैनीताल से फैकल्टी के डीन विभागाध्यक्ष सीनियर प्रोफेसर आदि 33 मतदाता थे तीन भीमताल कैम्पस के फैकल्टी डीन के रूप में मतदाता थे। इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य के 5 विधायक तथा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश तथा नैनीताल व उधमसिंहनगर के सीनियर प्रिंसिपिल तथा सीनियर प्रध्यापको ने एवं सिनेट के 15 सदस्यों ने भी मतदान में प़तिभाग किया। इस तरह 68 मतदाताओं ने अपने मत का प़योग किया।
सती ने कहा कि जब पूर्व में अल्मोड़ा परिसर जब कुमाऊँ विश्वविद्यालय का भाग था तो यहाँ के डीन एवं विभागाध्यक्ष भी मतदाता थे तो अल्मोड़ा का होने के नाते उन्हें मतदान में इसका लाभ मिलता था और वे आसानी से जीत दर्ज कर लेते थे लेकिन अल्मोड़ा विश्वविद्यालय अलग बनने से यहां के मतदाता कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में मतदाता नहीं रहे। लेकिन उनके द्वारा पूर्व में कार्य परिषदसदस्य के रूप में किये गए कार्यों का लाभ उन्हें मिला और वे कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। जितने के बाद सती ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वे हमेशा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के हित में कार्य करते रहेंगे।
सती के इस चुनाव में विजयी होने के बाद कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्टार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं कर्मचारियों ने उनके निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी। सती इससे पूर्व एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्र संघ के अध्यक्ष तथा उत्तराखण्ड राज्य में दर्जा राज्य मंत्री के रुप में भी कार्य कर चुके हैं।