आप भले ही सालों से स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हों और आपको लगे कि आप इसकी हर सेटिंग और फंक्शन को अच्छी तरह समझते हैं. लेकिन एक छोटी सी बात जिसे 90 फीसदी लोग नजरअंदाज कर देते हैं, वही सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है. बात हो रही है कॉल करते वक्त मोबाइल डेटा यानी इंटरनेट को बंद करने की. सरकार ने अब इसको लेकर एक सख्त चेतावनी दी है और यह चेतावनी हर उस इंसान के लिए है जो कॉलिंग के दौरान भी इंटरनेट चालू रखता है.
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाला साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान ‘Cyber Dost’ समय-समय पर लोगों को डिजिटल सेफ्टी से जुड़ी अहम जानकारियां देता है. अब इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पुलिस अधिकारी ने यह स्पष्ट बताया है कि कॉलिंग के दौरान मोबाइल इंटरनेट चालू रखना आपकी निजता के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है.
वीडियो में पुलिस अधिकारी कहते हैं कि जब आप किसी से कॉल पर बात कर रहे होते हैं और इंटरनेट ऑन होता है तो मोबाइल में मौजूद कई थर्ड पार्टी ऐप्स, जो आपने जाने-अनजाने इंस्टॉल कर रखे हैं, वे बैकग्राउंड में आपके फोन के माइक्रोफोन का एक्सेस ले सकते हैं. इससे आपकी बातें रिकॉर्ड की जा सकती हैं या सुनी जा सकती हैं. यानी आप किससे क्या बात कर रहे हैं, इसका डाटा किसी और के पास जा सकता है.
ये कोई तकनीकी भ्रम नहीं बल्कि हकीकत है. और इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि कॉलिंग के समय मोबाइल डेटा बंद कर दिया जाए. सिर्फ एक बटन की यह सावधानी आपको बड़े खतरे से बचा सकती है.
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे आप गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर यह देख सकते हैं कि किन वेबसाइट्स या ऐप्स को माइक्रोफोन का एक्सेस मिला हुआ है. इसके लिए आपको फोन में Google Chrome ओपन करना है, फिर थ्री डॉट मेन्यू पर टैप करके सेटिंग्स में जाना है. वहां साइट सेटिंग्स में माइक्रोफोन का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप ब्लॉक कर सकते हैं.
अगर आपके या आपके किसी जानने वाले के साथ कभी भी साइबर क्राइम की कोई घटना होती है तो भारत सरकार की ओर से जारी राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करके शिकायत दर्ज की जा सकती है. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है.
इसलिए अगली बार जब आप किसी को कॉल करें, तो यह जरूर याद रखें – मोबाइल डेटा बंद करें. यह सिर्फ आपकी इंटरनेट स्पीड का मामला नहीं, बल्कि आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा का सवाल है.