shishu-mandir

खिल गया अपना कमल-सिद्ध किया जहां चाह वहां राह की कहावत को, इंजीनियरिंग के बाद चुना म्यूजिक का रास्ता, टाँप की डीयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
Screenshot-5

डेस्क:- तबले और संगीत के अपने पैशन के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद, म्यूज़िक का रास्ता चुनने वाले पिथौरागढ़ शहर के मल्टी टैलेंटेड कलाकार कमल जोशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी म्यूज़िक (तबला) की प्रवेश परीक्षा (लिखित) को टॉप किया है। शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना रिजल्ट घोषित किया है| इंजीनियरिंग के बाद कुविवि से संगीत में एमए करने वाले कमल जोशी का कहना है कि संगीत का मानव परिवेश व समाज से गहरा नाता है और यह शोध परक विषयवस्तु है|
स्थानीय लोक संगीत में अपने रचनात्मक प्रयोगों और बॉलिवुड गानों को दिए अपने तबला कवर्स के चलते कमल इंटरनेट मीडिया में पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर कमल को उनकी इस सफलता पर उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने बधाई दी है।  

See here also

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

उत्तरा न्यूज़ से बात करते हुए कमल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि पीएचडी के दौरान वे संगीत, समाज और मनोविज्ञान के आपसी अंतर्सबंधों पर शोध करें। कमल ने कहा, ”कुमाऊँ की जागर परंपरा इस शोध को करने के लिए बेहद उपयुक्त है। जागर परंपरा के ज़रिए हम समझ सकते हैं कि समाज के मनोविज्ञान पर संगीत का असर कितना प्रभावी है।”
इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद कमल ने इंजीनियरिंग का रास्ता छोड़, अपने शुरूआती पैशन संगीत को चुना। कमल ने बताया, ”हमारे गांव पोखरी में संगीत का जो माहौल है, उसने और पिथौरागढ़ शहर, जहां मेरी परवरिश हुई है, वहां बेहतरीन संगीतकारों की संगत ने मुझे संगीत की ओर आकर्षित किया। बचपन से ही मेरा पैशन तबले की ओर रहा। बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान भी मैं म्यूज़िक करता रहा और उसके बाद मैंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संगीत तबले में एमए किया। इस दौरान कुमाउनी लोक के फ्यूज़न और तबला कवर्स भी मैंने किए जिन्हें मेरे यूट्यूब चैनल ‘भकार’ पर लोगों ने काफी पसंद किया।”   
जहां एक ओर कमल कुमाऊँ में तबले के सबसे बेहतरीन कलाकारों में एक माने जाते हैं वहीं गिटार, हारमोनियम, और दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में भी कमल की ग़जब की पकड़ है। डीयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा टाँप करने पर उनके शुभचिंतकों प्रशंसको व मित्रमंडली ने हर्ष जताया है|उत्तरान्यूज भी उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाइंया देता है|