shishu-mandir

Kathgodam- कलसिया पुल पर बना वैली ब्रिज, छोटे वाहनों को आने जाने की अनुमति

editor1
1 Min Read

हल्द्वानी, 12 अप्रैल 2022 – काठगोदाम में स्थित कलसिया पुल पर एनएच द्वारा वैली ब्रिज का वैकल्पिक निर्माण कर दिया गया है। अब आज से हल्के वाहनों के लिए आवागमन शुरू हो गया है। लोगों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए एनएच के अधिकारियों कर्मचारियों और प्रशासन की ओर से वैकल्पिक वैली ब्रिज आज (मंगलवार 12 अप्रैल) से हल्के वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन सीजन शुरू होने के चलते नैनीताल, भीमताल रूट पर यातायात का काफी दबाव बढ़ गया था, ऐसे में दिन-रात की मेहनत के बाद कलसिया पर वैकल्पिक वैली ब्रिज शुरू होने से कहीं ना कहीं यातायात पर आने वाला दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा, आगे चलकर इस पर स्थाई पुल बना दिया जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan