shishu-mandir

कदली वृक्षों के रूप में विराजी मां नंदा- सुनंदा धार की तूनी से नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचे कदली वृक्ष, आज होगा प्रतिमा निर्माण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

कदली वृक्षों के रूप में विराजी मां नंदा- सुनंदा
धार की तूनी से नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचे कदली वृक्ष, आज होगा प्रतिमा निर्माण

new-modern
gyan-vigyan


अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में मां नंदा देवी को अपने मायके में बुलाने री रश्म निभाई गई, कदली वृक्षों को रूप में नंदा को मंदिर में लाया गया| यहां थोड़ी देर में कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा के प्रतिमा निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी|

saraswati-bal-vidya-niketan


शनिवार की शाम पूरी श्रद्धा के साथ धार की तूनी में कदली वृक्षों को आमंत्रण दिया गया| रविवार के सुबह आस्था व मंत्रोच्चार के साथ इन कदली वृक्षों को निकाल कर बाजार लाया गया| यहां ड्योढ़ीपोखर में दर्शन के बाद सिद्धनौला मंदिर होते हुए जयकारो के साथ नगर भ्रमण कराया गया|

महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा के साथ इन वृक्षों की आगवानी की| स्कूल के बच्चों ने आकर्षक बैंड वादन किया| इन वृक्षों को मंदिर परिसर में रखा गया जहां लोगों ने इनकी पूजा अर्चना की|नगर से सैकड़ों लोग इसके गवाह रहे| यहां नंदा का एक पुत्री की तरह स्वागत किया, जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया|