मसूरी के पहाड़ी रास्तों पर देर रात एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और पानी वाले बैंड के पास करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद और मसूरी पुलिस के तत्काल पहुंचने से घायलों को खाई से बाहर निकालकर देहरादून अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि सभी यात्री मसूरी से दिल्ली एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने घायलों की पहचान फरीद अकरम उम्र 42 वर्ष निवासी तुगलकाबाद दिल्ली, रतन गॉड उम्र 48 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल, ओमप्रकाश जनार्दन उम्र 42 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल, मुकेश गॉड उम्र 31 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल और देशराज उम्र 29 वर्ष निवासी तुगलकाबाद दिल्ली के रूप में की। मौके पर मौजूद पुलिस और राहत दल ने कहा कि कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सड़क हादसों की रोकथाम पर ध्यान दिया जाए तो अधिकांश हादसे तेज गति, नींद, शराब या मोबाइल के इस्तेमाल के कारण होते हैं। वाहन चलाते समय हमेशा सावधानी रखनी चाहिए। रात में यात्रा हो तो डिपर का उपयोग करें। मोड़ और यू टर्न पर गाड़ी संभालकर चलाएं। ओवरटेक हमेशा सुरक्षित स्थान से करें। ट्रैफिक नियमों का पालन हर हाल में करें क्योंकि यही हमारी सुरक्षा की गारंटी हैं।
