अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल प्राचार्या राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड ने विज्ञापन जारी किया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित होने वाले राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी में नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को बायोकैमिस्ट्री विषय के अध्यापन कार्य हेतु बाहय प्रवक्ता, External Faculty के रुप में योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाना है।
संबंधित विषय से स्नातक स्नातकोत्तर तथा अन्य आवश्यक शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी दिनॉक 3 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से कालेज में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
साक्षात्कार के दौरान इच्छुक अभ्यर्थी अपना स्वलिखित बायोडाटा एवं मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी में उपस्थित हो सकते हैं।
इस पद से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की वेबसाईट www.medicaleducation.uk.gov.in देखी जा सकती है। वहीं राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी, रामपुर रोड हल्द्वानी, नैनीताल में व्यक्तिगत रूप से अथवा जारी दूरभाष नंबर 0 5 9 4 6 2 3 4 3 9 9 अथवा ईमेल [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है।
