अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंडजॉब अलर्ट

Job- अल्मोड़ा में आज आयोजित हो रहा है रोजगार मेला

job

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल सहायक सेवायोजन अधिकारी, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने विज्ञापन जारी करते हुए बताया है कि QUESS CORP Limited, RUDRAPUR तथा SBI CARD, RUDRAPUR द्वारा शुक्रवार दिनांक 18 अगस्त 2023 को प्रातः 10.30 बजे से मॉडल कैरियर सैन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

बताया गया है कि QUESS CORP Limited, RUDRAPUR में TRAINEE NAPS के 200 पदों हेतु 18 से 23 वर्ष तक आयु रखने वाले 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय तथा अन्य भत्ते देय होंगे। वहीं SBI CARD, RUDRAPUR में BRANCH RELATIONSHIP EXECUTIVE, MANAGER के 15 पदों हेतु 18 से 30 वर्ष तक आयु रखने वाले 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय तथा अन्य भत्ते देय होंगे। इस पद हेतु अभ्यर्थी को दोपहिया वाहन चलाने का अनुभव भी होना चाहिए। इन दोनों संस्थाओं में अभ्यर्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अतः इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनांक 18 अगस्त 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों, बायोडाटा, CV एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण, NATIONAL CAREER SERVICE PORTAL, www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रुप से करें।

Related posts

Corona Update- अल्मोड़ा में सोमवार को 15 नये केस, संख्या पहुंची 3808

Newsdesk Uttranews

​पिथौरागढ़ की प्रसिद्ध हिल जात्रा 4 सितंबर को,डीएम ने ली सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक

Newsdesk Uttranews

Bageshwar- कौसानी को नगरपंचायत बनाने पर लोगों ने रखे विचार

editor1