जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया स्वच्छता जागरुकता अभियान, शुरू की कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था:: उमा सिंह

editor1
2 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2023- जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपने अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत लगातार बोर्ड की आय बढ़ाने के प्रयास कर रही है। कहा कि प्रत्येक विकासखंडों के बाजारों में जिपंचायत द्वारा सोमेश्वर , मासी, देघाट, बग्वालीपोखर, दन्या आदि बाजारों में ई रिक्सा कूड़ा वाहन दिए गए हैं।

Screenshot 2023 1109 204948


इसके अलावा अल्मोड़ा के 11 विकासखंडो में सप्ताहवार दो पिकअप वाहनों द्वारा अवशिष्ट निस्तारण का काम किया जा रहा है।
प्रत्येक ब्लॉक में कॉंपेक्टर शेड का निर्माण किया जा रहा है वहीं कोसी नदी के संवर्द्धन के लिए उद्गम क्षेत्र से ही स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


जिला पंचायत की आय बढ़ाने के उददेश्य से उपविधियों / उपनियमों को तैयार कर सृजन किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के चौमुखी विकास के लिये राज्य वित्त आयोग / 15वीं वित्त आयोग से प्राप्त अनुदानों से सम्पर्क मार्ग, पुलिया निर्माण, जल संरक्षण / सर्वर्धन कार्य फील्ड निर्माण पेयजल योजना सार्वौचालय, जनमिलन केन्द्रो / बारातघर का निर्माण, सार्वजनिक स्थलों में सौर उर्जा लगाये जाने तथा जिला पंचायत की परिसम्पतियों का रख-रखाव के साथ-साथ कार्य योजना तैयार करते हुये सम्मानित सदस्यों की मांग पर उनके जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्य किये जा रहे है।


दैवीय आपदा, स्पेशल कम्पोनेन्ट, विधायक निधि, सांसद निधि, आदि से कार्यदाई संस्था के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य सम्पादित किये जा रहे है।


जिला पंचायत के समस्त सदस्यों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उचित सम्मान दिये जाने के साथ-साथ विकास कार्यों में समान सहभागिता दी गयी है, तथा जनपद अन्तर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये, जनसम्पर्क अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्यायों का निराकरण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।