खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित जूनियर अभियंता और सहायक अभियंता की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इन दिनों साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एसआईटी ने परीक्षा की जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जेई और एई की परीक्षा की एसआईटी जांच बैठाई और जांच में धांधली उजागर होने के बाद नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार इंटरव्यू के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। अभी यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि पेपर लीक होने का मामला सामने आ गया। इससे अपनी मेहनत के दम पर लिखित परीक्षा पास करके इंटरव्यू की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को झटका लगा है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद ही आयोग परीक्षा को लेकर निर्णय लेगा।