shishu-mandir

जलवायु परिवर्तन पर मिस्र में हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने रवाना हुए जन्मेजय और स्निग्धा तिवारी

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Janmejay and Snigdha Tiwari leave for Egypt to attend International Conference on Climate Change

saraswati-bal-vidya-niketan

स्निग्धा और जन्मेजय उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं स्वर्गीय श्रीमती मंजू तिवारी के पुत्री एवं पुत्र हैं जो गत वर्ष ग्लासको आयरलैंड में हुए कॉप 26 में भागीदारी कर चुके हैं।

अल्मोड़ा, 05 नवंबर 2022- अल्मोड़ा के जन्मेजय तिवारी और नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी जलवायु परिवर्तन पर 6 से 18 नवंबर तक मिस्र में शर्म अल शेख में हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कॉप 27 में भाग लेने दिल्ली से रवाना हो गए हैं।

यह दोनों युवा भाई बहन (संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क ऑफ क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस UNFCC द्वारा आयोजित सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।)


ज्ञातव्य है कि ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन पर दुनिया की सरकारों एवं नागरिक समाज की चिंताओं पर विचार विमर्श का सर्वोच्च मंच है।


शर्म -अल- शेख रवाना होने से पहले इन युवाओं ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारत और दुनिया के अन्य क्षेत्रों से सम्मेलन में पहुंचने वाले युवाओं के साथ मिलकर इस वैश्विक समस्या के हल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकजुटता से प्रयास करेंगे।
जन्मेजय ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए पर्यावरणीय न्याय सामाजिक न्याय के बिना पूरा नहीं हो सकता इसके लिए सरकारों के साथ समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी हैं।


सम्मेलन में भागीदारी करने जा रहे इन युवाओं ने कहा कि इस सम्मेलन में भारत जैसे विकासशील देशों की समस्याओं को भी सामने लाने का प्रयास करेंगे।


स्निग्धा और जन्मेजय उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं स्वर्गीय श्रीमती मंजू तिवारी के पुत्री एवं पुत्र हैं जो गत वर्ष ग्लासको आयरलैंड में हुए कॉप 26 में भागीदारी कर चुके हैं।