Jamshedpur News: खाना खाने के दौरान गले में रोटी अटकने से 10 साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, बुझ गया घर का चिराग

जमशेदपुर-मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-2 निवासी ताहिद खान के 10 वर्षीय पुत्र एहतेशाम खान की रात भोजन के दौरान रोटी गले में फंस जाने से…

Screenshot 20250515 082153 Chrome

जमशेदपुर-मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-2 निवासी ताहिद खान के 10 वर्षीय पुत्र एहतेशाम खान की रात भोजन के दौरान रोटी गले में फंस जाने से मौत हो गयी।

यह घटना उसे वक्त घटी जब एहतेशाम रात में सभी के साथ खाना खा रहा था। रोटी गले में अटकते ही उसकी सांसे रुक गई जब स्थिति और ज्यादा बिगड़ी हुई देखी तो परिजन तत्काल उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


परिजनों का कहना है कि एहतेशाम कुछ दिनों से बीमार भी चल रहा था लेकिन सामान्य रूप से घर पर ही उसका इलाज किया जा रहा था। वह घर का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहने हैं।

बेटे की असमय मृत्यु हो जाने से माता-पिता समेत पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं कराने का निर्णय लिया और शव को सीधे ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।


एहतेशाम की आकस्मिक मौत से मोहल्ले में शोक की लहर है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं। यह घटना एक बार फिर बताती है कि बच्चों के भोजन के समय अतिरिक्त सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।