shishu-mandir

सावन के दूसरे सोमवार ज्योर्तिलिंग जागेश्वर धाम में लगा श्रद्वालुओं का तांता

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

ल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला पूरे शबाब पर है। आज सावन के दूसरे सोमवार को हजारों लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन किये। सुबह 6 बजे से श्रद्वालुओं के लाइन लगाकर दर्शन के लिये अपनी बारी का इंतजार करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। देश के विभिन्न हिस्सों से ज्योर्तिलिंग जागेश्वर धाम आये श्रद्वालुओं ने कष्ट निवारण के लिये अनेक अनुष्ठान कराये। सैकड़ो श्रद्वालुओं ने पार्थिव पूजा, रूद्राभिषेक और अन्य अनुष्ठान संपन्न कराये। मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि अभी तक अनुमानित 40000 लोग इस सावन माह में दर्शन के लिये आ चुके है। मंदिर के पास ही आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने भोग का आनंद उठाया।

new-modern
gyan-vigyan

एक माह तक चलने वाले इस श्रावणी मेले में आज हल्द्वानी की दानपुर लोक कला सांस्कृतिक संगम हल्द्वानी की टीम ने मीरा आर्या के नेतृत्व में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

saraswati-bal-vidya-niketan
https://uttranews.com/2019/07/29/web-media-association-announced-his-co-ordination-comitee-in-uttarakhand/