. क्या टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं बुमराह? मोहम्मद कैफ के बयान से मचा हड़कंप

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हुए तो हर किसी की नजर उन्हीं पर टिक गई थी। ऐसा…

n6741412031753520235630c1b9fe51318553dcb9fb001823533b5038bc3bb73ee51cd3e73f862cda25d6b2

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हुए तो हर किसी की नजर उन्हीं पर टिक गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि अगर भारत को इस दौरे पर कामयाबी पानी है तो बुमराह का चलना बेहद जरूरी होगा। लेकिन सीरीज के मुकाबलों में वह उस रंग में नजर नहीं आए जिसकी उम्मीद की जा रही थी। अब इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इशारा किया है कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट में बुमराह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनका असर गेंदबाजी में नहीं दिख रहा है। कई जगहों पर देखा गया है कि जब दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलता तो गेंदबाज की धार भी कमजोर पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी देखने को मिला था। इंग्लैंड में दो पारियों में भले उन्होंने पांच विकेट लिए हों मगर भारत को जीत नहीं मिल सकी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में जारी मुकाबले में तीन दिन बीतने के बाद भी वह अब तक बेअसर नजर आ रहे हैं।

कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि बुमराह का शरीर अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि अब वह धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पीड भी पहले जैसी नहीं दिख रही। उनके मुताबिक बुमराह ऐसा खिलाड़ी है जो अगर खुद को पूरी तरह फिट नहीं पाएंगे तो खुद ही टेस्ट से हट सकते हैं। कैफ ने कहा कि उन्हें लगता है बुमराह अब लंबे फॉर्मेट से दूरी बना लेंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि विकेट न मिलना एक बात है लेकिन यहां तो उनकी स्पीड भी महज 125 से 130 के बीच रही। जो एक विकेट मिला उसमें भी विकेटकीपर ने आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ा। कैफ ने कहा कि जब बुमराह पूरी तरह फिट होते हैं तो गेंद सीधा सीने पर लगती है। इतनी तेज होती है कि बल्लेबाज को समझ ही नहीं आता। फिर चाहे सामने जो रूट हों या बेन स्टोक्स कोई भी क्यों न हो।

कैफ ने बताया कि बुमराह में खेलने का जुनून अभी भी बरकरार है। देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह अब भी है। मगर शरीर अब उनका साथ नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली जा चुके हैं रोहित शर्मा जा चुके हैं अश्विन भी अब नजर नहीं आते। अब शायद बुमराह की बारी है। उन्होंने कहा कि फैंस को अब धीरे धीरे टेस्ट क्रिकेट को बुमराह के बिना देखने की आदत डालनी पड़ेगी। हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि वह दुआ करते हैं कि उनका अनुमान गलत साबित हो। लेकिन मौजूदा मैच में जो उन्होंने देखा उससे उन्हें यही लगता है कि अब बुमराह इस फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं।