shishu-mandir

ई रिक्शा के संचालन में स्थानीय को प्राथमिकता दे : दीपक मेहता

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


अल्मोड़ा। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने अल्मोड़ा में ई रिक्शा संचालन में अल्मोड़ा के गरीब तबकें के लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की है। यहा जारी बयान में इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता ने कहा कि ई रिक्शा का संचालन स्वागत योग्य कदम है। उन्होने इसके लिये जिला प्रशासन की पहल की सराहना भी की। उन्होने कहा​ कि शहर में कई अन्य जगहो पर ऐसा प्रयास होना चाहिये। धारानौला से करबला तथा पाण्डेखोला बाईपास से बेस अस्पताल तक भी ई रिक्शा का संचालन होना चाहिये। उन्होने कहा कि लेकिन प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि इससे गरीब तबके को फायदा हो। कहा कि ​यदि ऐसा नही किया गया तो इंटक इसके खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होगी। कहा कि प्रशासन चाहे तो सहकारी बैंक या अन्य बैंक के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण दिलाकर गरीबों के घरों में नया उजाला ला सकता है। उन्होने आंशका व्यक्त करते हुए कहा कि हल्द्धानी में एक मॉल को ही ई रिक्शा का संचालन दे दिया गया था और वह चाहते है कि अल्मोड़ा में इसकी पुनरावृत्ति ना हो। कहा कि प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि इस कदम से गरीब तबके को लाभ पहुंचे। नही तो अमीर वर्ग के लोग ई रिक्शा खरीदकर उसे किराये में देकर लाभ उठायेंगे।

new-modern
gyan-vigyan