shishu-mandir

एसएसजे परिसर की समस्याओं पर कुलपति ने लिया तुरंत एक्सन: एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। बीते दिवस एसएसजे परिसर के निरीक्षण के दौरान छात्र प्रतिनिधियों, शिक्षक प्रतिनिधियों की ओर से अवगत कराई गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कुलपति प्रो केएस राणा ने परिसर निदेशक को एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये है। सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने को निर्देशित किया गया है।
कुलपति द्वारा बीते मंगलवार को एसएसजे परिसर का निरीक्षण किया गया था।मीडिया प्रबंधन एवम जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि कुलपति ने परिसर में शिक्षक प्रतिनिधि,कर्मचारी प्रतिनिधि व छात्र प्रतिनिधियों से परिसर की समस्याओं के संबंध में वार्ता की थी। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये कुलपति ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश परिसर निदेशक को दिए है। जिसमें परिसर के भीतर छात्राओं के शौचालय का जीर्णोद्धार, परिसर में एक्वागार्ड, परिसर में सीसीटीवी कैमरे, छात्रावासों में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे, नवनिर्मित महिला छात्रावास का नाम यशोधरा छात्रावास करने, बाउंड्री निर्माण करने, मुख्य परिसर में गेट निर्माण, वार्डन आवास तथा छात्रावास की रिपेयरिंग आदि कार्य एक सप्ताह के भीतर करवाने के निर्देश परिसर निदेशक को दिए है। इसके अतिरिक्त इतिहास विभाग में फर्नीचर, केंद्रीय पुस्तकालय में फर्नीचर, रसायन विज्ञान में फर्नीचर तथा डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हेतु शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देश दिए है। साथ ही केंद्रीय पुस्तकालय से लगी हुई भूमि का आगणन सहायक अभियंता से तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रेषित करने को कहा है। पुस्तकालय से लगे हुए दोमंजिले भवन के ध्वस्तीकरण करने के निर्देश निदेशक को दिए है।

new-modern
gyan-vigyan