ओमान की खाड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब समुद्र के बीचोंबीच एक जहाज में आग लग गई। MT Yi Cheng 6 नाम का ये जहाज पुलाउ देश का है जो गुजरात के कांडला बंदरगाह से ओमान के शिनास की ओर जा रहा था। रविवार को अचानक जहाज के इंजन वाले हिस्से में जोरदार आग भड़क उठी और पूरा सिस्टम फेल हो गया। बिजली चली गई। जहाज पर सवार भारतीय चालक दल के 14 लोगों के लिए हालात बेहद खतरनाक हो गए थे।
तभी वहां से गुजर रहे भारतीय युद्धपोत INS तबर को उस जलते जहाज से इमरजेंसी कॉल मिला। जैसे ही संदेश मिला INS तबर पर मौजूद टीम तुरंत एक्टिव हो गई। बिना देर किए ऑपरेशन शुरू किया गया। INS तबर से एक टीम रवाना की गई जिसमें 13 नौसेनिक शामिल थे। इन जवानों के साथ अग्निशमन के जरूरी सामान और उपकरण भी थे।
युद्धपोत से जहाज तक नाव और हेलीकॉप्टर के ज़रिए मदद पहुंचाई गई। जब नौसैनिक जहाज पर पहुंचे तो वहां हालात बेकाबू हो चुके थे। लेकिन टीम ने पूरे साहस और तेजी के साथ आग को काबू करने की कोशिश शुरू की। इस दौरान टैंकर के 5 क्रू मेंबर भी बचाव में साथ जुटे। घंटों की मशक्कत के बाद आग की लपटों को काफी हद तक काबू कर लिया गया।
INS तबर की इस कार्रवाई से न केवल आग पर काबू पाया गया बल्कि एक बड़े हादसे को भी टाल दिया गया। इस मिशन में भारतीय नौसेना ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो हर चुनौती में सबसे आगे खड़ी रहती है। जहाज पर मौजूद सभी लोगों की जान बचा ली गई है और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
