लखीमपुर खीरी में अपात्र लोग ले रहे थे सम्मान निधि, अब 20वीं किस्त में हुए बाहर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का करीब 100000 अपात्र लोग लाभ ले रहे थे, जब इसकी जांच की गई तो खुलासा हुआ जिसके बाद इस बार…

n6752086661754282245054a1166f24a4d90c1a7adefa2353e1b012bd213acc1d69c0dce9d859474878e130

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का करीब 100000 अपात्र लोग लाभ ले रहे थे, जब इसकी जांच की गई तो खुलासा हुआ जिसके बाद इस बार जारी किस्त का लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगा।

फरवरी में 19वीं किस्त में करीब 6.05 लाख किसानों को लाभ मिला था, जबकि शनिवार को 20वीं किस्त में 5.06 लाख किसानों को सम्मान निधि की राशि दी गई। योजना का लाभ बैंक खातों में पहुंचने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

अपात्र किसानों में 17000 से अधिक दंपति इसका लाभ ले रहे थे। नियम के अनुसार दंपति में से किसी एक को ही लाभ मिलेगा कुछ आयकर दाता तो कुछ मृतक किसान है जिनका 20वीं किस्त से बाहर कर दिया गया है।


उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि पिछले किस्त के सापेक्ष इस बार की 20वीं किस्त में करीब एक लाख लाभार्थी कम हुए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र मंझरा में शनिवार को सम्मान निधि के लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखा और सुना गया। विधायक योगेश वर्मा, विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उप कृषि निदेशक ने प्राकृतिक खेती, पशुपालन, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी दी।

गन्ना, धान और पशुओं की विशेष देखभाल की सलाह दी।
कार्यक्रम में उद्यान विभाग की ड्रिप सिंचाई, भूजल संरक्षण, स्प्रिंकलर विधि और फल-सब्जी उत्पादन आदि की जानकारी दी। ”ड्रॉप मोर क्रॉप’ अभियान के तहत फर्टीगेशन, कीटनाशक एवं रोग नाशक उपयोग बताए। अंत में प्रक्षेत्र प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने किसानों को खेती का भ्रमण भी कराया।


जनपद के सभी 15 विकासखंड कार्यालयों पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दिखाया व सुनाया गया। ब्लाॅकों में 1,586 व ग्राम पंचायत स्तर पर 39,581 किसानों ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखा।