इंदौर के नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय के शिलॉन्ग गए थे। दोनों ने शादी के बाद पहली बार साथ में लंबी छुट्टी की योजना बनाई थी और यहां की वादियों में समय बिताने पहुंचे थे। लेकिन यह यात्रा कब एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गई किसी को अंदाजा तक नहीं था। पूरे ग्यारह दिन तक दोनों से संपर्क टूट गया और फिर खबर आई कि राजा की लाश शिलॉन्ग के एक सुनसान जंगल में मिली है। ये खबर मिलते ही इंदौर में राजा के घर मातम छा गया। इस पूरे मामले की गंभीरता इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि राजा की पत्नी सोनम अब तक लापता है और उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा। शिलॉन्ग पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और इंदौर पुलिस भी लगातार वहां की टीम से संपर्क बनाए हुए है।
इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शिलॉन्ग पुलिस से समन्वय बनाया गया। लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं और हर जानकारी परिवार को दी जा रही है। शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम की तलाश के लिए एक विशेष टीम बनाई है जो जंगल और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर राजा रघुवंशी के शव का पोस्टमार्टम शिलॉन्ग में ही कराया गया है। इंदौर पुलिस का कहना है कि परिजनों को अगर किसी तरह की सहायता की जरूरत होगी तो वे हरसंभव मदद देने के लिए तैयार हैं।
इस पूरे मामले के बीच एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसने इस केस को और भी रहस्यमयी बना दिया है। वायरल हो रही क्लिप में सोनम और उसकी सास उमा रघुवंशी के बीच की आखिरी बातचीत सुनाई देती है। उमा अपनी बहू से पूछती हैं कि कैसी हो। बताती हैं कि उन्होंने साबूदाना फलहार बनाया था और उसकी बहुत याद आई। कहती हैं कि आज तेरी ग्यारस का व्रत है ना। इस पर सोनम जवाब देती है कि हां मां मैंने इन्हें साफ बोल दिया है कि घूमने के चक्कर में भी व्रत नहीं तोड़ूंगी। यहां खाने पीने को कुछ खास नहीं मिल रहा। एक जगह कॉफी पी तो समझ नहीं आया क्या पी लिया। उमा फिर पूछती हैं कि अभी कहां हो। सोनम बताती है कि जंगलों में ले आए हैं। बहुत चढ़ाई है। सांस फूल रही है। झरना देखने आए थे। बाद में बात करूंगी। उमा कहती हैं कोई बात नहीं बेटा तेरा फोन लग गया अब मन शांत हो गया। यही वो आखिरी बातचीत थी जिसके बाद से दोनों लापता हो गए। फिर ग्यारह दिन बाद राजा की लाश जंगल से मिली और सोनम का अब तक कोई अता पता नहीं है।
उधर राजा के घरवालों का कहना है कि उन्हें इस पूरी घटना में हादसे से ज्यादा साजिश की बू आ रही है। उनका मानना है कि यह एक सोची समझी योजना भी हो सकती है। अब परिवार उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा है। सभी की निगाहें शिलॉन्ग पुलिस की जांच पर टिकी हैं। सबको इंतजार है कि सोनम का क्या हुआ और राजा की मौत के पीछे की असली वजह क्या है। इस दुखद घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ कर रख दिया है बल्कि पुलिस और प्रशासन के सामने भी कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं जिनका जवाब अब वक्त ही देगा।