अमेरिका में एक फ्लाइट के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब भारतीय मूल के एक युवक ने अपने साथ सफर कर रहे शख्स पर अचानक हमला कर दिया। यह घटना फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही एक फ्लाइट में हुई। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे की गर्दन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और आसपास बैठे यात्री उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी की सुनवाई नहीं हो रही थी।
जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम ईशान शर्मा है और उसकी उम्र इक्कीस साल बताई जा रही है। ईशान अमेरिका के नेवार्क इलाके का रहने वाला है। उसने विमान में कीनू इवांस नाम के व्यक्ति के साथ हाथापाई की। इवांस ने पुलिस को बताया कि ये हमला अचानक हुआ और इसकी कोई वजह उन्हें समझ नहीं आई। उन्होंने कहा कि ईशान पीछे से आया और बिना किसी बातचीत के सीधे उनकी गर्दन पकड़ ली।
इवांस के मुताबिक ईशान कुछ अजीब बातें कर रहा था। वह हंस भी रहा था और यह भी कह रहा था कि अगर तुम मुझे चुनौती दोगे तो इसका अंजाम मौत होगा। इवांस ने बताया कि ईशान उनकी सीट के ठीक आगे बैठा था। वो वॉशरूम जाने के लिए अपनी सीट से उठा और फ्लाइट अटेंडेंट को इस युवक की हरकतों के बारे में बताया। जवाब में उन्हें कहा गया कि अगर कुछ गड़बड़ होती है तो वो सहायता बटन दबा दें। इसके बाद जब ईशान ने उन्हें बार बार धमकियां दीं तो इवांस ने बटन दबा दिया। तभी अचानक ईशान ने उन्हें गुस्से में घूरते हुए गला पकड़ लिया और दबाना शुरू कर दिया।
ये सब उस वक्त हुआ जब फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी और कोई बाहर नहीं निकल सकता था। इवांस ने कहा कि उस वक्त वो सिर्फ अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था क्योंकि एक बंद जगह में उसे खुद को ही संभालना था। फ्लाइट के मियामी पहुंचते ही ईशान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोर्ट में पेशी के दौरान ईशान के वकील ने दावा किया कि उसका मुवक्किल ध्यान कर रहा था और उसी वजह से यह सब शुरू हुआ। वकील का कहना था कि वो जिस धर्म से आता है वहां ध्यान करना एक अहम हिस्सा है लेकिन दुर्भाग्य से उसके पीछे बैठे यात्री को यह पसंद नहीं आया और मामला बिगड़ गया।
