इंडियन आईडल 12 के विजेता पवनदीप ने अस्पताल के बेड पर गुनगुनाया गाना, 6 हफ्तों तक अभी नहीं चल पाएंगे सिंगर

Advertisements Advertisements इंडियन आईडल 12 के विजेता पवनदीप राज जिनका 5 मई को उत्तराखंड से नोएडा जाते समय भयानक एक्सीडेंट हो गया था अब धीरे-धीरे…

n66422590417472129042644bb4c664cea5c4b9ec9675fdab32fbeeab98656af72fe70994c9addd0454b13c
Advertisements
Advertisements

इंडियन आईडल 12 के विजेता पवनदीप राज जिनका 5 मई को उत्तराखंड से नोएडा जाते समय भयानक एक्सीडेंट हो गया था अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। इस हादसे में उनके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई और अभी वह अस्पताल में कई दिनों तक भर्ती रहेंगे।

अब पवनदीप का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी रिकवरी दिखाई दे रही है और उनके फैंस भी उनको देखकर खुश हो रहे हैं।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पवनदीप अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं। उनके साथ एक मेल नर्स भी खड़े हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवनदीप के एक हाथ में पट्टी बांधी और दूसरे हाथ में सपोर्ट के लिए हैंड ब्रेस लगा हुआ है। इसके बाद भी पवनदीप अपने चाहने वालों के लिए गाना गुनगुना रहे हैं।


उन्होंने लता मंगेशकर का मशहूर गाना ‘मेरा साया साथ होगा’ गाया है।
यह वीडियो उनके फैंस को काफी उत्साहित भी कर रहा है। पवनदीप राजन के करीबी लोगों से पता चला है कि उन्हें तीन दिन पहले ही आईसीयू से निकलकर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

शुरुआती दिनों में वह अभी उठ नहीं पाएंगे लेकिन उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनकी फिजियोथैरेपी भी चल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें भी ठीक होने में 6 हफ्ते का समय लग सकता है लेकिन अस्पताल से उन्हें 8 से 9 दिनों में छुट्टी मिल जाएगी।


जैसा कि सभी को मालूम है कि पवनदीप राजन का एक्सीडेंट सोमवार 5 मई को हुआ था। वह अपने घर उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे। उनकी कार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला के हाईवे के किनारे खड़े एक कैंटर ट्रक से टकरा गई थी।

इस दुर्घटना में पवनदीप के ड्राइवर राहुल सिंह और उनके दोस्त अजय मेहरा भी घायल हो गए थे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पवनदीप को बेहतर इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

अस्पताल में रहते हुए भी पवनदीप का हौसला बरकरार है और उनका यह गाना गाता हुआ वीडियो उनके फैंस के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।