भारतीय सेना ने सोशल मीडिया नीति में किए बदलाव, इंस्टाग्राम पर अब सिर्फ देखने की अनुमति

भारतीय सेना ने अपने जवानों और अधिकारियों के सोशल मीडिया उपयोग को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी है। नए नियमों के अनुसार, अब सैनिक…

n69445645317666583437329d650ab97f1eb3d6d379f888075ddc45a22bff709e10b247efa998ee5db94296


भारतीय सेना ने अपने जवानों और अधिकारियों के सोशल मीडिया उपयोग को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी है। नए नियमों के अनुसार, अब सैनिक इंस्टाग्राम पर सिर्फ पोस्ट देख सकेंगे। उन्हें किसी भी पोस्ट को लाइक करने या खुद कोई फोटो–वीडियो साझा करने की मंजूरी नहीं होगी। सेना के डिजिटल आचरण से जुड़े पुराने नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे।


सूत्रों के मुताबिक, यह नया निर्देश सभी यूनिटों और विभागों को भेज दिया गया है। इस बदलाव का मकसद यह है कि सैनिक सोशल मीडिया पर फैली सूचनाओं को समझ सकें, उन पर नजर रख सकें और फर्जी तथा भ्रामक कंटेंट की पहचान कर सकें। यदि किसी संदिग्ध जानकारी का पता चलता है तो वह तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जा सके।


हाल ही में चाणक्य डिफेंस डायलॉग में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जवानों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि आज की नई पीढ़ी फोन और सोशल मीडिया से काफी जुड़ी रहती है, इसलिए जब युवा NDA में आते हैं तो उन्हें फोन से दूरी का महत्व समझाने में समय लगता है। कैडेट्स को यह मानने में तीन से छह महीने लग जाते हैं कि बिना फोन के भी जीवन चल सकता है।


उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में स्मार्टफोन सैनिकों के लिए जरूरत बन चुके हैं। दूर-दराज़ पोस्टिंग पर काम कर रहे जवान अपने परिवार से जुड़ने के लिए फोन पर ही निर्भर रहते हैं। बच्चों की पढ़ाई से जुड़े काम हों या घर की कोई बात—सभी कुछ फोन के जरिए ही संभव होता है।


जनरल द्विवेदी ने यह स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया जा सकता है, कौन-सी जानकारी साझा नहीं करनी है और कब इंटरनेट का उपयोग उचित है—इन सबको लेकर सेना में पहले से ही नियम मौजूद हैं। नई नीति इन्हीं नियमों को और सख्ती तथा स्पष्टता के साथ लागू करती है ताकि संवेदनशील जानकारी बाहर न जाए और सुरक्षा पर कोई खतरा न आए।

Leave a Reply