पहली पारी में भारत ने बनाए 217 रन,

नई दिल्ली:  पहले दिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था और दूसरे दिन भी महज 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया…

29d3a4e3e229067a65b142fff88a0b8e

नई दिल्ली: 

पहले दिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था और दूसरे दिन भी महज 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया था। बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू हुआ। मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और टीम ने जल्द की विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया। इसके बाद उसके ऋषभ पंत भी चार रन बनाकर चलते बने। वहीं, 78वें ओवर में वैगनर ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे को 49 रन पर चलता किया। इसके बाद उतरे अश्विन, रविंद्र जडेजा के साथ बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन टिम साउदी ने उन्हें आउट किया। पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 211 रन रहा। वहीं, दूसरा सत्र शुरू होते ही काइल जैमिसन ने ईशांत और बुमराह के रूप में भारत को दो और झटके दिए। भारत का अंतिम विकेट रविंद्र जडेजा के रूप में गिरा। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टॉम लेथम और डीवन कॉनवे बैटिंग कर रहे हैं।