अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र देकर…

aecbd409df9c31f1e4d73fc85260b6df
 

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पौधरोपण भी किया गया।  

 स्वतंत्रता दिवस पर सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा और मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. अजय आर्या ने झंडारोहण किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। 

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि आज हम आजादी की सांस ले पा रहे इसके पीछे देश के लिये मर मिटने वाले सेनानियों का बड़ा योगदान है। उन्होनें उम्मीद जताई कि जल्द ही अप्रूवल के बाद यहां कक्षायें संचालित हो सकेंगी। इस मौके पर डॉ. केएस शाही, डॉ. गीता भंडारी, डॉ. अनिल पाण्डेय, डॉ. उषा रावत, डॉ. शैलेंद्र भंडारी, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. अमित आर्या सहित पैरामेडिकल और मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।