shishu-mandir

‘सेकेड फॉरेस्ट ऑफ पिथौरागढ़ , वेस्टर्न हिमालया, इंडिया’ पुस्तक का हुआ विमोचन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा ने कुलपति कार्यालय में ‘सेकेड फॉरेस्ट ऑफ पिथौरागढ़ , वेस्टर्न हिमालया, इंडिया’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक को वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ ब्रिज मोहन उप्रेती, वानिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर आशीष तिवारी, वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर ललित तिवारी एवं नवीन चंद्र पांडे द्वारा लिखा गया है। 179 पन्नों की इस पुस्तक को इंदु बुक सर्विसेज नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है जिसका मूल्य रू० 1995 है। पुस्तक में पिथौरागढ़ जिले के 6 धार्मिक वनों कालिका, चामुंडा, कनालीछीना, पशुपतिनाथ, रतवाली, थल केदार के जंगलों में पाई जाने वाली वनस्पतियो का वर्णन है। पुस्तक का आमुख विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डीके नौटियाल तथा गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल के निदेशक डॉ रणवीर सिंह रावल द्वारा लिखा गया है।

new-modern
gyan-vigyan