
अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता के अलावा विशेष प्रयास किये गये है। उन्होंने बताया कि मतदान में दिव्यांगों की भी शत-प्रतिशत भागीदारी हो इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान डोली, व्हील चेयर के अलावा मतदाता सहायक की व्यवस्था भी की गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधान सभावार सर्वेक्षण किया गया है जिसे समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा सत्यापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांग मतदाताओं को पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपील भेजी जा रही है। प्रशासन जनपद के कुल 5627 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदान की पाती भेजेगा। विधानसभा द्वाराहाट में 1010, जागेश्वर में 1325, सोमेश्वर में 913, सल्ट में 816, रानीखेत में 746 एवं अल्मोड़ा विधानसभा में 817 दिव्यांग मतदाताओ को अपील भेजी जा रही है।
