
रानीखेत सहयोगी: रानीखेत नगर में एक व्यक्ति द्वारा बैंक से अपने खाते से निकासी कर बैग में रखे गए पचास हजार रुपयों के रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित द्वारा घटना की सूचना बैंक के साथ ही पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं सीओ तपेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. अब धनराशि कहा गई यह जांच का मामला है लेकिन शहर में दिनभर सरेराह लूटपाट की चर्चा रही.
