हरियाणा में एक निजी स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

हरियाणा के पानीपत जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है जहां एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई है। शिक्षिका अपने…

In Haryana, a private school bus hit a woman riding a scooter, she died on the spot

हरियाणा के पानीपत जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है जहां एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई है। शिक्षिका अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर दूसरे गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रही थी। इस दौरान एक निजी स्कूल बस ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी और हादसे में मोनिका की मौत हो गई।

इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद स्कूल के स्टाफ को भी बुलाया गया। पुलिस ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है, जहां उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई भी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान मोनिका (32) के रूप में हुई है और वह कुटानी गांव में रहती थी। महिला वह पीजीटी मैथ की टीचर थी। उसकी ड्यूटी फिलहाल नारायणा गांव में थी और रोजाना की तरह सुबह अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव से स्कूल जा रही थी।

सुबह 8:00 बजे रास्ते में वह बुड़शाम और मढ़ाना गांव के पास से गुजर रही नहर की पटरी पर पहुंची, तो वहां सामने से एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका के मुंह पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह दो बेटियों की मां भी थी।

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश का कहना है कि परिजनों ने शिकायत करके आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतका अध्यापिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।