हल्द्वानी में सीएम बोले उत्तराखंड में 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि हुई मुक्त

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनका स्वागत गौलापार स्थित हेलीपैड पर जिलाधिकारी एसएसपी और स्थानीय विधायकों ने किया। मौके…

1200 675 25523356 thumbnail 16x9 hgppppp

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनका स्वागत गौलापार स्थित हेलीपैड पर जिलाधिकारी एसएसपी और स्थानीय विधायकों ने किया। मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा ने गन्ने के समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें गन्ना भेंट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ सेंटर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोई भी सैनिक कभी भूतपूर्व नहीं होता वह हमेशा अपने आप में अभूतपूर्व रहता है। सेवा पूरी होने के बाद भी सैनिक समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वह सैनिकों के बीच आते हैं तो उनका हृदय अत्यंत भावुक हो उठता है और सैनिक परिवारों से एक गहरा जुड़ाव महसूस होता है।

सीएम धामी ने बताया कि सरकार ने वीर सैनिकों के सम्मान में अनुग्रह राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है। शहीद स्मारकों पर सम्मान-द्वार बनाए जा रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियां सैनिकों की वीरगाथाओं से परिचित हो सकें और नई प्रेरणा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों के एक सदस्य को सरकारी सेवा में नियुक्त करने का प्रावधान लागू किया गया है और अभी तक 28 परिवारों को इसके तहत नियुक्ति दी जा चुकी है। सरकार के सभी निर्णय सैनिकों के कल्याण और उनके सम्मान को ध्यान में रखकर लिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में डेमोग्राफी बदलने के प्रयासों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है। लैंड जिहाद पर कठोर रुख अपनाते हुए लगभग 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है और यह सरकार जनता से किए गए वादे को पूरा कर रही है।

Leave a Reply