दिल्ली में पति ने पत्नी की होटल में की हत्या फिर खुद कॉल करके पुलिस को दी ये जानकारी

दिल्ली के होटल में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन कर अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को…

n6694746101750590165905d41a72158f93ff1833b2a665981b5a20a9a00c169b3e3e7dec0ad9a40f9656c8

दिल्ली के होटल में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन कर अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने विश्वासघात के संदेह में अपनी 24 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है।


अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पति गोपाल शर्मा को मथुरा में पुलिस ने पकड़ लिया और बाद में उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उपयुक्त का कहना है कि देर रात करीब 3:00 बजे मथुरा के हाईवे थाना पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित न्यू विक्टोरिया होटल के प्रबंधक को फोन किया और गोपाल द्वारा दिए गए जानकारी के बारे में बताते हुए कमरे की जांच करने को कहा।


उन्होंने बताया कि कमरे की जांच करने पर होटल प्रबंधन ने बताया कि महिला बिस्तर पर बेसुध पड़ी है अधिकारी ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और एक टीम मौके पर पहुंची और पाया गया कि महिला की गला घोट कर हत्या कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चले कि गोपाल और उसकी पत्नी कृति शर्मा 20 जून को शाम 6:35 बजे होटल में ठहरे थे। अधिकारी ने बताया कि रात करीब नौ बजे गोपाल होटल से अकेले ही निकल गया और स्टाफ को बताया कि वह खाना लेने जा रहा है हालांकि, वह होटल में वापस नहीं लौटा और मथुरा भाग गया।


उन्होंने बताया, ”बाद में गोपाल ने मथुरा से पुलिस को सूचित किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मथुरा पुलिस ने उसे खोज निकाला और उसे हिरासत में ले लिया।”

बाद में आरोपी को दिल्ली पुलिस के पहाड़गंज थाने को सौंप दिया गया, जहां उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है।