दिल्ली में मोती नगर इलाके में रात के समय एक तेज रफ्तार थार कार ने बाइक सवार बेचू लाल को रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि मध्यरात्रि में मोती नगर थाना पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिली थी। बाइक पर सवार बेचू लाल को गाड़ी ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी छाती पर गंभीर चोटें आई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगा चुकी है।
मृतक के परिवार में पांच छोटे बच्चे हैं। उनकी बहन किरण ने बताया कि पुलिस ने उन्हें वीडियो दिखाकर घटना की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उनके भाई नोमी लाल ने बताया कि बेचू लाल रात को अपने बेटे से कहा था कि वह दस मिनट में वापस आ जाएंगे लेकिन सुबह पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी। नोमी लाल ने कहा कि उनका भाई परिवार का अकेला कमाने वाला था और अब परिवार में बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।
इस महीने 10 अगस्त को चाणक्यपुरी इलाके में भी एक थार कार ने सड़क पर चल रहे दो लोगों को कुचल दिया था। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। उस गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद हुई थीं। पुलिस ने उस घटना में भी आरोपी की तलाश की थी और अब मोती नगर वाले मामले में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी ताकत लगा रही हैं।
