चीन में फोन इस्तेमाल की आदत से 19 साल के छात्र को हुआ गंभीर लकवा, डॉक्टरों ने की आपात सर्जरी

चीन। क्वानझोउ में रहने वाले 19 साल के छात्र जियाओ डोंग की कहानी ने सबको हैरान कर दिया। जियाओ की ज़िंदगी आम बच्चों जैसी थी…

IMG 20250908 200816

चीन। क्वानझोउ में रहने वाले 19 साल के छात्र जियाओ डोंग की कहानी ने सबको हैरान कर दिया। जियाओ की ज़िंदगी आम बच्चों जैसी थी वह पढ़ाई करता था खाली समय में मोबाइल चलाता गेम खेलता सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करता रहता था लेकिन यही आदत उसके लिए भारी साबित हुई। गर्मियों की छुट्टियों में जियाओ बर्तन धोने और मेज साफ करने का काम करता था जिसमें वह घंटों सिर झुकाकर खड़ा रहता था काम से फुर्सत मिलने पर भी वह ज्यादातर समय फोन पर सिर झुकाकर ही बिताता था शुरुआत में उसे गर्दन में दर्द और हाथ-पैर में सुन्नपन महसूस हुआ लेकिन उसने इसे सामान्य समझा और नजरअंदाज कर दिया।

30 जुलाई की सुबह जियाओ उठकर पाया कि उसके पैरों में कोई संवेदना नहीं है वह हिल भी नहीं पा रहा था परिवार वाले घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी के गले वाले हिस्से C4-T1 सेगमेंट में एक बड़ा खून का थक्का जम गया था इस थक्के ने रीढ़ की हड्डी को दबा दिया जिसके कारण शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया लंबे समय तक सिर झुकाए रखने की वजह से नसों पर दबाव पड़ा और एक नस फट गई जिससे खून का थक्का जम गया और लकवा हो गया डॉक्टरों ने तुरंत आपातकालीन सर्जरी की जिसमें खून का थक्का निकाल दिया गया इसके बाद जियाओ धीरे-धीरे अपने पैरों पर कंट्रोल पाने लगा और उम्मीद है कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएगा सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही लोग हैरान रह गए और अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे एक यूजर ने लिखा कि यह फोन ही सबसे बड़ी बीमारी है लेकिन इसके बिना रहा भी नहीं जाता वहीं एक अन्य ने कहा कि अब से कभी फोन नहीं चलाएगा और कई अन्य यूजर्स ने सलाह दी कि।