कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मगडी रोड पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी जिसके पास पत्नी की मौके पर ही हत्या हो गई।
यह घटना मंगलवार को करीब शाम 6:30 से 7:00 के बीच की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 103 के तहत केस नंबर 310/2025 दर्ज किया गया है।
मृतका की पहचान 39 वर्षीय भुवनेश्वरी के रूप में हुई है, जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बसवेश्वरनगर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। वह अपने दो बच्चों के साथ राजाजीनगर में रहती थीं।
आरोपी और मृतका के पति की पहचान 40 वर्षीय बालमुरुगन के रूप में हुई है, जो पहले Capgemini कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था। दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते पिछले डेढ़ साल से वे अलग रह रहे थे।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी को अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने पर शक था मृतका कानूनी रूप से अलगाव चाहती थी जिसे आरोपी विरोध कर रहा था। 6 महीने पहले भुवनेश्वरी का तबादला व्हाइटफील्ड शाखा में हो गया था।
इसके बाद आरोपी को पत्नी और बच्चों के ठिकाने की जानकारी नहीं मिली। बाद में उसने उनका पता लगाकर करीब 4 महीने पहलेचोलूरपाल्या, केपी अग्रहार सीमा क्षेत्र में आकर रहना शुरू किया।
एक सप्ताह पहले आरोपी को पत्नी की ओर से तलाक का नोटिस मिला था। पुलिस के मुताबिक, इसी से नाराज होकर आरोपी ने मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) को कार्यालय से घर लौटते समय टहलने निकली पत्नी का पीछा किया और पिस्तौल से गोली मार दी।
गोली लगने के बाद भुवनेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उसे शानबाग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद आरोपी स्वयं मगडी रोड पुलिस थाने पहुंचा और अपना अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
