खाली क्लास रूम में छात्र ने टीचर के साथ की गंदी हरकत, पहले पकड़ा हाथ और फिर किया…

Advertisements Advertisements नारनौल शहर के एक शिक्षण संस्थान से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला शिक्षिका और छात्र के…

n66386248217469507585273b20f89f3663a6076342eda379e06e0fad27e0fcc5c9101bb20fbf93afbfb26b
Advertisements
Advertisements

नारनौल शहर के एक शिक्षण संस्थान से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला शिक्षिका और छात्र के बीच आपत्तिजनक वीडियो को देखकर हर कोई आक्रोश में आ गया है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
संस्थान के ही एक खाली क्लास रूम में छात्र ने यह वीडियो बनाया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद संस्थान प्रबंधन ने छात्र का नाम काटने और शिक्षिका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है की शिक्षिका इसी जिले की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षण संस्थान में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह वीडियो छात्र के एक ग्रुप में भी तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि, अभी तक इस संबंध में किसी ने कोई बयान नहीं दिया है। छात्र भी वही रहता है और सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के कॉलेज आने पर रोक लगा दी गई है


वीडियो में दिख रहा है कि छात्र अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके बाहर से आता है और जहां सूट-सलवार पहने एक महिला शिक्षिका उसे देखकर काफी खुश होती है। इसी दौरान छात्र शिक्षिका को इंस्ट्रक्टर कहकर बुलाता है। इस पर शिक्षिका मुस्कुराकर उसके पास आ जाती है।

छात्र टीचर को गले लगाता है और उन्हें चूम लेता है। इसके बाद दोनों अलग हो जाते हैं और बैठकर बातें करना शुरू कर देते हैं।


बताया जा रहा है कि एक बार गले लगने के बाद छात्र फिर से शिक्षिका का हाथ पकड़ता है। हाथ पकड़ने के बाद वह फिर शिक्षिका को किस करता है। इस दौरान स्टूडेंट अपना मोबाइल भी छुपा लेता है। कुछ देर बाद ही वह कमरे से हंसता हुआ बाहर जाता हुआ दिखाई देता है। उसके पीछे शिक्षिका भी दूसरे क्लास रूम की तरफ निकल जाती है।


बताया जा रहा है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षण संस्थान में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं यह वीडियो भी ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन अभी संबंध में कोई बयान नहीं आया है