shishu-mandir

अगर आप का Pan Card खो गया है तो ना हो परेशान, इस तरीके से बनवाएं नया Pan Card

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Pan card आज के समय में एक बेहद ही जरूरी document है। Income tax department द्वारा इस Pan card को भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। इसमें एक 10 digit number होता है, जिसे permanent account number कहा जाता है। ये नंबर alphanumeric numbers से मिलकर बना होता है। Bank में account खुलवाने के लिए, bank से ज्यादा पैसे निकालने पर, income tax return के लिए, ID proof के रूप में, लोन लेने के लिए आदि। ऐसे ही नाजाने कितने कामों के लिए Pan card बेहद जरूरी होता है। लेकिन अगर आपका Pan card खो जाए, तो फिर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका Pan card चोरी या गुम हो गया है, तो आप परेशान न हो। बस यह काम करें और आपको नया Pan card बनवाने में काफी मदद मिलेगी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

Pan card होने पर क्या करें?

अगर आपका Pan card खो जाता है, तो आपको सबसे पहला काम ये करना चाहिए कि अपने नजदीकी police station में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत कराने के बाद ध्यान से FIR की copy जरूर ले लें, क्योंकि आपको इसकी जरूरत आगे पड़ेगी।

क्यों कराएं FIR?

खोए हुए Pan card की FIR कराना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि पहला तो कहीं कोई इसका गलत use न कर लें। वहीं, दूसरा कारण है कि आपको नया Pan card बनवाने के लिए ये दिखाना पड़ता है कि आपका पुराना Pan card खोया, तो आपने इसकी FIR करवा दी है।

Download कर सकते हैं

वहीं, अगर आप अपना Pan card चाहते हैं, तो इसे आप income tax department की official website से download कर सकते हैं। यहां आपको अपना Pan number और कुछ important details देनी होती है, जिसके बाद आपका पुराने Pan number वाला Pan card आप download कर सकते हैं।