अगर आप भी जा रहे हैं खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए तो चुने यह समय, कम होगी भीड़

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर काफी फेमस है। इस मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते…

n66976468517507643772336a8e30b24cb13c4b19768789cedf16957b682c430582cc04de937e512aa91c8a

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर काफी फेमस है। इस मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे दर्शन के लिए यहां पर लंबी लाइन भी लगानी पड़ती है कई बार तो भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि दर्शन के लिए दो-तीन घंटे लाइन में लगना पड़ता है।

अगर आप भी खाटू श्याम जा रहे हैं तो जान लीजिए की मंदिर में दर्शन किस समय करें ताकि भीड़ कब मिले और फटाफट से दर्शन हो भी जाए।


खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए कम इंतजार करना है तो सुबह के समय यानी सुबह 6 से 9 के बीच दर्शन करने के लिए जाएं इस समय के दौरान खास तौर से हफ्ते के दिनों में कम भीड़ मिलती है और शांतिपूर्ण दर्शन भी कर पाएंगे।

इसके अलावा वीकेंड, एकादशी और फागुन मिले जैसे त्योहारों के दिनों में खाटू श्याम मंदिर में काफी भीड़ होती है और इंतजार का समय भी लंबा हो सकता है।


क्या है खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय
खाटू श्याम मंदिर गर्मियों में सुबह 4:30 बजे खुल जाता है जबकि सर्दियों में मंदिर खुलने का समय सुबह 5:30 बजे है।


मंदिर में होती हैं 5 बार आरती
मंगला आरती- सुबह मंदिर के खुलते ही मंगला आरती की जाती है।


श्रृंगार आरती- गर्मियों में 7बजे होने वाली इस आरती के दौरान खाटू श्याम बाबा का श्रृंगार करके उन्हें नए वस्त्र पहनाए जाते हैं। ​


भोग आरती- दोपहर के समय खाटू श्याम बाबा को भोग लगाया जाता है और तभी उनकी आरती की जाती है।


संध्या आरती- सूर्यास्त से पहले शाम के समय संध्या आरती होती है।


शयन आरती- शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं।